Make Smart ~Technology Facts In Hindi
Technology Facts In Hindi
1.) लाल पांडा जो मुख्य रूप से हिमालय और दक्षिण-पश्चिमी चीन का मूल निवासी हैं! ‘Firefox Browser’ के
Logo में आप जो देखते है वो वास्तव में एक लोमड़ी नहीं बल्कि एक लाल पांडा हैं! अंग्रेजी में लाल पांडा को ‘Firefox’ कहते हैं, इसीलिए इस
browser का नाम उस लाल पांडा के नाम ‘Firefox’ रखा गया!
2.) सबसे पहले
apple logo की खोज Sir
Isaac Newton ने की थी! जब वो एक पेड़ के नीचे बैठे थे और उनके सिर पर एक apple गिरा था!
3.) Google के California Headquarter के गार्डन के उगाई हुई घास को किसी मशीन से नही काटते हैं बल्कि उस घास को बकरियों को चराई जाती हैं!
4.) माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, कॉलेज से बाहर निकाल दिए गए थे!
(Drop out from College).
5.) बिल गेट्स के घर की design एक
Macintosh कंप्यूटर द्वारा की गई थी!
6.) ‘Robot’ शब्द Czech (चेक) शब्द ‘robota’ से बनाया गया हैं! जिसका अर्थ है जबरदस्ती करवाया गया काम या मजदुर!
7.) सीडी और कॉम्पैक्ट डिस्क अन्दर से बाहर की ओर बजती हैं जबकि रिकॉर्ड करते समय इसके विपरीत काम करती हैं!
8.) आप एक
Bitcoin को transaction या भुगतान के लिए मजबूर नही कर सकते हैं!
9.) रोजाना <strong>Computer</strong> चलने वाला व्यक्ति 1 मिनट में सात बार पलके झपकाता है जबकि सामान्य व्यक्ति 1 मिनट में 20 बार पलकों को झपकाता हैं!
10.) सबसे पहला VCR,
जो 1956 में बनाया गया था, वो एक पियानो
(piano) के आकर का
था!
No comments: